नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने प्रकृति की सुंदरता को समर्पित इस त्योहार की पवित्रता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने प्रार्थना की कि ज्ञान की देवी सरस्वती का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि देवी सरस्वती की कृपा से सभी नागरिकों का जीवन ज्ञान, बुद्धि और विवेक से प्रकाशित रहे।
बसंत पंचमी बसंत ऋतु के आगमन का उत्सव है और हिंदू पंचांग के माघ महीने की पंचमी को मनाई जाती है।
परंपरा के अनुसार, इस दिन से छोटे बच्चे ‘विद्या आरंभ’ नामक एक विशेष समारोह में लिखना या पढ़ना शुरू करते हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश