Board Exam Live Monitoring: बोर्ड परीक्षा 2026 में सीधे पुलिस थाने से होगी मॉनिटरिंग! हर परीक्षा सेंटर में लगेंगे इतने कैमरे, नकल करी तो…

Ads

Board Exam Live Monitoring: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की आगामी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार सख्त सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 08:20 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 08:23 AM IST

board exam/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल एमपी बोर्ड परीक्षा-226 केंद्रों पर कैमरों से होगी लाइव निगरानी
  • पहली बार थाने से केंद्र तक एप से मॉनिटरिंग
  • नकल रोकने एमपी बोर्ड की सख्त व्यवस्था

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की आगामी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार सख्त सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा फरवरी से शुरू होने जा रही है और इसे 226 परीक्षा केंद्रों पर लाइव कैमरों के जरिए मॉनिटर किया जाएगा। यह पहली बार है जब थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक मोबाइल एप आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी।

MP Board Exam: नकल रोकने के लिए एमपी बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए

परीक्षा में नकल रोकने के लिए एमपी बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं। प्रदेश के 09 जिलों में स्थित 226 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील (High Alert) चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर कुल 1,000 कैमरे लगाए जाएंगे, जो परीक्षा की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेंगे और लाइव फीड भोपाल कंट्रोल कमांड सेंटर में दिखाई जाएगी।

Board Exam News: पहली बार एप-आधारित मॉनिटरिंग

एमपी बोर्ड ने इस बार मोबाइल एप आधारित निगरानी का प्रयोग किया है। इससे परीक्षा केंद्रों का डेटा सीधे थानों और कंट्रोल रूम तक भेजा जाएगा। यदि किसी केंद्र में संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो पुलिस और बोर्ड अधिकारियों को तुरंत अलर्ट मिलेगा। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक से नकल रोकने और परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

MPBSE News: परीक्षा सुरक्षा के अन्य इंतजाम

  • अतिसंवेदनशील केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
  • परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी छात्रों और कर्मचारियों की आईडी और बैग जांच की जाएगी।
  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सुपरवाइजर और कंट्रोल रूम स्टाफ तैनात रहेंगे।
  • परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कैमरों और तकनीकी उपकरणों का सख्त परीक्षण किया जाएगा।

MP Board Exam Live Monitoring: लाइव फीड और कंट्रोल कमांड सेंटर

भोपाल के कंट्रोल कमांड सेंटर में सभी सेंटरों की लाइव फीड दिखाई जाएगी। यहां बोर्ड अधिकारी और पुलिस अधिकारी सेंटर की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। कंट्रोल रूम में रखे गए मॉनिटर से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

एमपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने और नकल की घटनाओं को रोकने के लिए बेहद जरूरी था। इससे न केवल छात्रों की मेहनत की कद्र होगी, बल्कि परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास भी बढ़ेगा।

एमपी बोर्ड परीक्षा 2026 फरवरी में शुरू होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सभी सुरक्षा नियमों और निर्देशों का पालन करें, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बोर्ड का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की स्थिति में कड़े कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

परीक्षा कब से शुरू होगी?

फरवरी 2026 से 10वीं-12वीं

कितने परीक्षा केंद्र मॉनिटर होंगे?

226 अतिसंवेदनशील केंद्र

कितने कैमरे लगाए जाएंगे?

कुल 1,000 कैमरे