BJP Leaders On Union Budget 2025: ‘पीएम मोदी के दिल में है मध्यम वर्ग’, आम बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने कही ये बात

BJP Leaders On Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं का

BJP Leaders On Union Budget 2025: ‘पीएम मोदी के दिल में है मध्यम वर्ग’, आम बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने कही ये बात

BJP Leaders On Union Budget 2025 | Image Credit- ANI News

Modified Date: February 1, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: February 1, 2025 2:12 pm IST

नई दिल्ली: BJP Leaders On Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश किया हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने की शुरूआत देश की प्रगति और किसानों के बारे में घोषणा करते हुए की। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। बजट पेश होने के बाद देश के दिग्गज नेताओं और अर्थशास्त्रियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत कई भाजपा नेताओं का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Kumar Jha on Budget 2025: बजट में बिहार के लिए हुई घोषणाओं पर JDU सांसद ने बांधे तारीफों के पुल, कही ये बड़ी बातें 

यहां देखें सभी की प्रतिक्रिया

मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है : गृहमंत्री अमित शाह

BJP Leaders On Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी।”

 ⁠

केंद्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार ने कही ये बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार ने कहा कि, “यह बजट आम आदमी का बजट है। इसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान दिया गया है… हमारी सरकार ने एमएसएमई के 22 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया है। कैंसर और दुर्लभ बीमारियों का इलाज करने वाली 36 दवाओं पर शून्य सीमा शुल्क लगाया गया है। यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। इससे मध्यम वर्ग और गरीबों को बहुत लाभ होगा। विपक्ष सच से दूर जा रहा है इसलिए वे विपक्ष में है। भारत का पश्चिमी क्षेत्र पूर्वी क्षेत्र से ज्यादा विकसित है इसलिए हमारी सरकार पूर्वोदय का कंसेप्ट लाई है, इस बार बिहार को मिला है, आगे आने वाले समय में ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि को मिलेगा जिससे पूर्वोत्तर का विकास हो।”

यह भी पढ़ें: Tax Calculator 2025 on New Regime: 12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

BJP Leaders On Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, “पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई है। बिहार में बहुत बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण में मदद करने वाला है। यह बजट रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बजट है और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना और कोसी क्षेत्र के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है, इससे बहुत मदद मिलेगी। बिहार के कल्याण और विकास के लिए किए गए प्रावधानों के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

हमें ख़ुशी है कि बिहार के बारे में सोचा गया : राजीव प्रताप रूडी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कें कहा कि, “अगर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए। हमें खुशी है कि एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया। मुझे लगता है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आभारी होगी। चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, अच्छे काम के लिए हमेशा समय होता है।”

यह भी पढ़ें: Kumar Shailaja on Budget 2025: ‘गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर नहीं हुई कोई बात’, बजट के बाद कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का बड़ा बयान 

सभी के लिए शानदार बजट पेश किया : रवि किशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर  भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद देना चाहता हूं।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.