National Creators Award Program : PM मोदी ने युवा हस्तियों को किया सम्मानित, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड | National Creators Award Program Live

National Creators Award Program : PM मोदी ने युवा हस्तियों को किया सम्मानित, जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड

National Creators Award Program : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

Edited By :   Modified Date:  March 8, 2024 / 12:26 PM IST, Published Date : March 8, 2024/12:26 pm IST

नई दिल्ली : National Creators Award Program : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया

यह भी पढ़ें : Rajiv Gandhi Assassination Case : ब्रिटेन जाना चाहती है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी, हाईकोर्ट में दायर की याचिका 

20 से ज्यादा कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड

National Creators Award Program :  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 20 से अधिक कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिए गए हैं। इनमे बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने का है।

यह भी पढ़ें :  AAP Bhagwant Mann News: ‘कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे भगवंत मान, उप-मुख्यमंत्री बनने को थे तैयार’.. चुनाव से पहले इस नेता ने किया तहलका मचा देने वाला खुलासा

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है। यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया है। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें : UPSC EPFO Recruitment 2024: EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें कौन कर सकता है आवेदन 

किन्हे किस-किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड?

बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी
सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर- आरजे रौनक
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया

यह भी पढ़ें : Bastar BJP Leaders Murder: बस्तर में दशहत में कट रहे BJP नेताओं के दिन.. अमित शाह से मांगी Z सिक्योरिटी, 9 नेताओं ने लिखे खत..

ये एक क्रांति की तरह है : पीएम मोदी

National Creators Award Program :  पीएम मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है। इन अवॉर्ड से युवाओं को नई पहचान मिली है। युवा ही इस देश का भविष्य है। ये युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश करते हैं। इससे समझ में आता है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव डाल रहा है। आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बना रहे हैं। हमने पहले कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है। ये एक क्रांति की तरह है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp