PM Modi in Parliament Budget Session 2024
PM Modi in Parliament Budget Session 2024 : नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र चल रहा है। सदन में पक्ष विपक्ष के नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। पीएम मोदी के संबोधन को देखते हुए बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
पीएम मोदी ने कहा, मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां रहने का संकल्प ले लिया है। आप कई दशक तक जैसे यहां (सत्ता में) बैठे थे, वैसे ही कई दशक वहां (विपक्ष) बैठने का आपका संकल्प ले लिया है। जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। आपने लंबे वक्त तक बाहर रहने का संकल्प लिया। जनता जरूर विपक्ष को जवाब देगी।’ पीएम मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे बहुत से लोग। पीएम मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार बार लॉन्च करने के बाद कांग्रेस खत्म हो जा रही है। इस प्रोडक्ट की वजह से आज अच्छा विपक्ष तक नहीं बचा है। बता दें कि प्रोडक्ट का मतलब राहुल गांधी से लगाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। और ये मोदी की गारंटी है। इस बयान के बाद पूरे सदन में मोदी मोदी के नारे लगने लगे। मोदी ने कहा कि जब हम भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने पर जोर दिया जाता है तो विपक्ष हमेशा उसमें भी खामियां ढूंढने में लग जाते हैं। विपक्ष कहता है ये तो ऐसे ही हो जाएगा। इसमें मोदी की गारंटी का क्या मतलब!