PM Modi in Rajkot Live: ‘मुख्यमंत्री रहते राजकोट को कहा था मिनी जापान, तब लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था’ : प्रधानमंत्री मोदी
Semicon India 2023 mission will bring boom in economy and semiconductor sector
राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट में आमसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने लोगों को नए एयरपोर्ट के लोकार्पण पर बधाई दी। (PM Modi in Rajkot Live) उन्होंने कहा कि राजकोट को मिली इसी सौगात से पूरे गुजरात को लाभ मिलेगा। पीएम ने कहा कि सीएम रहते जब उन्होंने राजकोट के विकास कार्यों को देखकर कहा था कि यह मिनी जापान बन रहा हैं तब उनका मजाक उड़ाया गया था।
Big day for Rajkot as the city gets an international airport along with a multitude of development projects. https://t.co/TT0zrNKc2w
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में सिर्फ 4 शहरो में मेट्रो नेटवर्क था लेकिन आज 20 से ज्यादा शहरो में मेट्रो पहुँच चुका हैं। आज देश तेजी एविएशन सेक्टर की तरफ बढ़ा रहा हैं। (PM Modi in Rajkot Live) देश की कंपनिया लगातार विमानों का आर्डर दे रही हैं। उन्होंने कहा कि एक समय उन्होंने कहा था कि गुजरात एक समय में विमान भी बनाएगा और आज यह सपना पूरा हो रहा हैं।

Facebook



