PM Modi In Tamilnadu: बीवी को हुए थे जुड़वा बच्चे लेकिन PM की अगुवानी में जुटा था BJP का ये नेता.. PM ने पहले सराहा फिर दिया ये निर्देश

PM Modi In Tamilnadu: बीवी को हुए थे जुड़वा बच्चे लेकिन PM की अगुवानी में जुटा था BJP का ये नेता.. PM ने पहले सराहा फिर दिया ये निर्देश

aswanth pijai kaun hain

Modified Date: March 5, 2024 / 11:44 am IST
Published Date: March 5, 2024 11:40 am IST

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के छोटे और बड़े सभी कद के नेताओं से जुड़ाव रखते हैं। वह अक्सर उनका जिक्र भी सोशल मीडिया पर करते है, उनकी कोशिशों और पार्टी के प्रति समर्पण को सराहते हैं। बात करे सोशल मीडिया से बाहर की तो तब भी वह आम लोगों से मिलना पसंद करते हैं, हालांकि सुरक्षा कारणों से यह मुमकिन नहीं पाता फिर भी उन्हें जब कभी जनसभाओं या रैलियों में मौका मिलता हैं, वह अपना प्रोटोकॉल तोड़कर उन तक पहुंच ही जाते हैं।

Read More: Right to Abortion: यहाँ गर्भपात कराना गैर-कानूनी नहीं बल्कि महिलाओं का अधिकार.. संसद में भारी मतों से पास हुआ प्रस्ताव..

एक ऐसा ही वाकया पिछले दिनों देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु दौरे पर चेन्नई के एयरपोर्ट पहुंचे थे। दरअसल यहाँ उनका स्वागत करने एक ऐसा नेता भी पहुंचा था जिसे उस वक़्त वहां नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे की वजहों का जिक्र भी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया हैं।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा ‘एक बहुत ही खास मुलाकात!.. चेन्नई हवाई अड्डे पर, हमारी पार्टी के एक नेता, श्री असवंत बिजय, मेरी अगवानी के लिए इंतज़ार कर रहे थे। अभी हाल ही में उन्होंने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन वह अभी तक उनसे नहीं मिले हैं। मैंने कहा कि उन्हें इस वक्त यहां नहीं आना चाहिए था और उन्हें और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद देना चाहिए था।

Read More: Hit Six on The Car: इस खूबसूरत क्रिकेटर का तूफानी सिक्स.. तोड़ डाला ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ वाली कार का शीशा, देखें ये Video

हमारी पार्टी में समर्पित और समर्पित सदस्यों का होना खुशी की बात है। जब मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से ऐसा प्यार और स्नेह देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं।’


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown