Chenab Rail Bridge Inauguration/Image Credit: IBC24
Chenab Bridge Inauguration: जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 6 जून को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे और 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू को लगभग 46 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू पहुंचकर पीएम मोदी ने USBRL (उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। इस दौरान उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों से भी बातचीत की। बता दें कि, यह जम्मू और कश्मीर में स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक का हिस्सा है, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है। इस ब्रिज को पूरा होने में करीब 22 साल लगे हैं।
इस प्रोजेक्ट को साल 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी। हालांकि, इस पर साल 2004 में काम शुरू हुआ था। साल 2009 में इस प्रोजेक्ट का काम तेज हवाओं के कारण कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। साल 2017 में इसका आधार वाला हिस्सा बनकर तैयार हुआ। इसके बाद साल अप्रैल 2021 में मेन ऑर्च पर काम शुरू हुआ। अगस्त 2022 में स्टील और कंक्रीट से बने मेन ऑर्क के काम को पूरा किया गया। यह अगस्त 2022 को बनकर पूरी तरह तैयार हो गया था।
पीएम मोदी ने इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन का इस साल की शुरुआत में ट्रायल रन किया था। यह ट्रेन चिनाब ब्रिज के अलावा अंजी खड्ड पुल से भी होकर गुजरेगी। बता दें कि, अंजी खड्ड पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल है। अभी कटड़ा से श्रीनगर जाने में सड़क से 6 से 7 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे नई दिल्ली सीधे कटरा के रास्ते कश्मीर से जुड़ जाएगी। यह ब्रिज अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना है। यह जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित है।