मेरे नाम से मेरे रिश्तेदार भी यहां आएं तो भी उन्हें घुसने मत देना, कूनो में चीता मित्रों से बोले PM मोदी, देखें वीडियो

PM Modi interacts with Cheetah friends : करीब 74 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौके पर देश में एक बार फिर चीतों की वापसी हुई है।

मेरे नाम से मेरे रिश्तेदार भी यहां आएं तो भी उन्हें घुसने मत देना, कूनो में चीता मित्रों से बोले PM मोदी, देखें वीडियो

PM Modi interacts with Cheetah friends in kuno

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 17, 2022 10:53 pm IST

PM Modi interacts with Cheetah friends : करीब 74 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौके पर देश में एक बार फिर चीतों की वापसी हुई है। नामीबिया से ला गए 8 चीतों को आज कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया। अब ये उनका नया ठिकाना है। इन चीतों की देखरेख के लिए वहां पर चीता मित्रों की नियुक्ति भी की गई है जो ना सिर्फ चीतों की सुविधा का ख्याल रखेंगे बल्कि लोगों को भी उसके पास जाने से अभी रोकेंगे। चीतों को छोड़ने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी इन चीता मित्रों से मिले और उनसे बातचीत की।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल

इस दौरान चीतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जो कहा अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा, ‘आप जैसे ही ये काम शुरू करोगे सबसे पहली मुसीबत क्या आने वाली है?’ फिर पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे बड़ी समस्या नेता लोग करेंगे मेरे जैसे, अभी बताया गया होगा थोड़े दिनों तक चीता देखने के लिए आना नहीं है, उसे सेटल होने देना है, फिर वो बड़ी जगह पर जाएगा वहां कुछ दिन सेटल होने देना है लेकिन सब नेता लोग आ जाएंगे। नेता के रिश्तेदार आ जाएंगे। ये टीवी कैमरे वाले आ जाएंगे, वो होता है ना सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज वाले, वो आप पर दबाव डालेंगे, अफसरों पर दबाव डालेंगे।’

 ⁠

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए चीता छोड़ने का तमाशा खड़ा कियाः कांग्रेस

पीएम मोदी ने चीता मित्रों से आगे कहा, ‘ये आपका काम है कि किसी को घुसने मत देना, मैं भी आउं तो मुझे भी घुसने मत देना, मेरे नाम से मेरा कोई भी रिश्तेदार आ जाए तो भी नहीं, जब उसका समय पूरा होगा उसके बाद घुसने देना’ दरअसल, पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब भी किसी जानवर को एक देश से दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है। तब कई बातें देखी जाती हैं। जैसे- जेनेटिक्स कैसा है। व्यवहार कैसा है। उम्र सही है या नहीं। लिंग का संतुलन कैसा है। बता दें कि विदेश से लाए गए इन चीतों का जलवायु बदला है इसलिए अभी इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। दरअसल, पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब भी किसी जानवर को एक देश से दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है। तब कई बातें देखी जाती हैं। जैसे- जेनेटिक्स कैसा है। व्यवहार कैसा है। उम्र सही है या नहीं। लिंग का संतुलन कैसा है।

 


लेखक के बारे में