508 स्टेशनों का बदलेगा स्वरूप, PM Modi लॉन्च कर रहे हैं Amrit Bharat Station Scheme, देखें LIVE वीडियो
508 स्टेशनों का बदला स्वरूप, PM Modi ने लॉन्च किया Amrit Bharat Station Scheme! Amrit Bharat Station Scheme launched
नई दिल्ली। Amrit Bharat Station Scheme launched प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को वर्चुअली इन स्टेशनों की आधारशिला रख रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देशभर के 1309 स्टेशनों का शिलान्यांस कर रहे हैं। पहले चरण में 508 स्टेशनों को का आधारशिला रखा जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं।
Amrit Bharat Station Scheme launched आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट में आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है। यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगा और आराम के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगा।
Read More: दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, मौके पर तीन लोगों की मौत, 24 घायल
देखें वीडियो..
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



