PM Modi Share Rampal Story: इस शख्स को PM मोदी ने पहनाए जूते, 14 साल तक थे नंगे पांव, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक |

PM Modi Share Rampal Story: इस शख्स को PM मोदी ने पहनाए जूते, 14 साल तक थे नंगे पांव, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

PM Modi Share Rampal Story: इस शख्स को PM मोदी ने पहनाए जूते, 14 साल तक थे नंगे पांव, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 11:28 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 10:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले लिया था कसम, मोदी से मिलने तक नहीं पहनेंगे जूते।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कश्यप को जूते पहनाकर उनकी कसम पूरी की।
  • यमुनानगर में प्रधानमंत्री ने ताप ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी।

यमुनानगर: PM Modi Share Rampal Story प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर की यात्रा के दौरान अपने एक पुराने प्रशंसक से मुलाकात की, जिसने 14 साल पहले यह कसम खाई थी कि वह तभी जूते पहनेंगे, जब भाजपा के कद्दावर नेता प्रधानमंत्री बनेंगे और वह उनसे मुलाकात करेगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर रामपाल कश्यप के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने रामपाल कश्यप को एक जोड़ी नये जूते उपहार में दिये तथा उन्हें पहनने में भी मदद की।

Read More: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी

PM Modi Share Rampal Story मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यमुनानगर में आज की जनसभा में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला।” उन्होंने लिखा, “मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूं और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं ऐसे व्रत लेने वाले सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं – मैं आपके प्यार की कद्र करता हूं… कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो!”

Read More: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

प्रधानमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए वीडियो में, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने कश्यप नंगे पैर चलकर मोदी से मिलने आते हैं, जो उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन करते हैं। जैसे ही दोनों सोफे पर बैठते हैं, मोदी कश्यप से पूछते हैं, “आपने ऐसा क्यों किया (इतने लंबे समय तक नंगे पैर रहे)? आपने खुद को क्यों परेशान किया?”

Read More: Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा कंपनी का यह स्टॉक टारगेट प्राइस के बेहद करीब, जल्द करें निवेश – NSE: M&M, BSE: 500520 

जैसे ही कश्यप जवाब देते हैं कि 14 साल हो गए हैं (जब से वह नंगे पैर रहे हैं), मोदी एक जोड़ी स्लेटी रंग के जूते उठाते हैं और उनसे कहते हैं, “तो आज हम तुमको जूता पहना रहे हैं, लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा करना नहीं।” मोदी ने कश्यप से यह भी पूछा कि क्या वह नए जूते पहन कर सहज महसूस कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कश्यप के कंधे पर थपथपाते हुए कहा, “जूते नियमित रूप से पहनते रहो।” यमुनानगर में प्रधानमंत्री मोदी ने दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल आधुनिक ताप ऊर्जा इकाई की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल कश्यप से कब और कहां मुलाकात की?

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर में रामपाल कश्यप से मुलाकात की, जहां उन्होंने उन्हें एक जोड़ी नए जूते उपहार में दिए।

रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले क्या व्रत लिया था?

रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह कसम खाई थी कि वह तभी जूते पहनेंगे जब प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और वह उनसे मिलेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्यप को क्या उपहार दिया?

प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल कश्यप को एक जोड़ी स्लेटी रंग के जूते उपहार में दिए और उन्हें पहनने में मदद की।