पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में दिया विपक्ष को जवाब, कहा- उनको गलतफहमी है…
PM modi ne sansad me boli shayri प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया जवाब, सायराना अंदाज में विपक्ष पर बोला हमला
PM Modi taunted the previous UPA government
PM modi ne sansad me boli shayri: नई दिल्ली। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही सदन में हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने सभी को शांत कराया। पीएम ने शुरूआत में ही बिना नाम लिए राहुल गांधी पर सायराना अंदाज में कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिन मेरे उपर कई आरोप लगे। जिसके बाद कई लोग बहुत खुश हुए तो कई खुशी के मारे उछल रहे थे। कुछ के भाषण से इकोसिस्टम हिला, कल के आरोपों के बाद उन्हें अच्छी नींद आई होगी।
PM modi ne sansad me boli shayri: पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और सायराना अंदाज में कहा कि “ये बात कह कर हम दिल को बहला रहे है वो अब चल चुके है वो अब आ रहे है…” आगे उन्होंने कहा कि उनको वापसी की गलत फहमी है। इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा जारी किया बजट को लेकर अपना जवाब दिया।
ये भी पढ़ें- UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, यहां देखें सिलेबस और पैटर्न के साथ सारे सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें- चर्चा का विषय बनी पीएम मोदी की आसमानी जैकेट, जानें किसने दी गिफ्ट और क्यों है ये खास

Facebook



