कर्नाटक के भाजयुमो कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- ‘देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे’
कर्नाटक के भाजयुमो कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- ‘देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे’
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मोर्चा संभाला हुआ है तो भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली हुई है। सोमवार को नमो एप के माध्यम से पीएम मोदी ने कर्नाटक भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में हमारे युवा कार्यकर्ता जोश में हैं। ऐसा लग रहा है कि जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर चल रही है। हमारे कार्यकर्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं, ईवीएम से लेकर आधार कार्ड का भी विरोध किया जा रहा है। पीएम ने कर्नाटक के खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कर्नाटक के बंगलुरु को देश में स्टार्टअप का हब बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत काम किया है। इसमें मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के तहत युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्किल डेवलेपमेंट का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार बनने पर इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : शिक्षाकर्मियों को महासम्मेलन के लिए नहीं मिलेगा बूढ़ातालाब धरनास्थल, पुनिया ने दोहराई समर्थन की बात
संवाद के दौरान पीएम मोदी ने राजनीतिक हिंसा के मसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वाद-विवाद होना जरूरी है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रवादी विचार के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है, उन्होंने कहा कि ये दौर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी हमारे एक दलित कार्यकर्ता को मार दिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या देश में सारी बेरोजगारी पिछले चार साल में ही आई है क्या, इससे पहले उनकी 10 साल सरकार रही लेकिन कुछ नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं, जिनसे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की कई एजेंसियों ने भारत की तारीफ की है।
बता दें कि प्रधानमंत्री 8-9 मई को कर्नाटक में रैली करेंगे। आठ तारीख को प्रधानमंत्री विजयापुरा, बंगलुरु में रैली करेंगे। वहीं 9 तारीख को कोलार, बेलागवी और बिदर में रैली को संबोधित करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



