छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, तीन राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी

छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, तीन राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी

छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, तीन राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 10, 2019 1:44 am IST

नई दिल्ली। छठवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर भी 12 मई को मतदान होगा। जिसमें गुना और भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: एक साथ जारी होंगे आज 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देख सकते हैं आप रिजल्ट

राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जी जान लगा दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब हरियाणा और हिमाचल के दौरे पर रहेंगे, वे हरियाणा के सिरसा और हिसार संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए फतेहाबाद में मोदी की रैली करेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी के इन तीन नेताओं को भेजा नोटिस, बिना शर्त माफी मांगने को 

इसके साथ ही पीएम मोदी पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे दोपहर करीब दो बजे हिमाचल के मंडी जाएंगे, जहां जनसभा संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल के उना में रैली को संबोधित करेंगे।

 


लेखक के बारे में