Shaheed Diwas 2024: राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान राष्ट्र की सेवा करने को प्रेरित करता है
Shaheed Diwas 2024: राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान राष्ट्र की सेवा करने को प्रेरित करता है
Shaheed Diwas 2024
नई दिल्ली: Shaheed Diwas 2024 अंग्रेजों के गुलामी के घोर अंधकार से भारत को आजाद कराने वाले महात्मा गांधी का आज 30 जनवरी को पूरा देश पुण्य तिथि मना रहा है। महात्मा गांधी अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में भी जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आज दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Shaheed Diwas 2024 पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर भी महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।’
VIDEO | PM @narendramodi pays tributes to Mahatma Gandhi on his death anniversary at Rajghat in Delhi. pic.twitter.com/6q5bfyFLk2
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
इसके अलावा कांग्रेस नेता दिगविजय सिंह ने भी महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर उनको याद किया है। उन्होंने कहा कि ‘वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने गांधी जी की हत्या पर कहा था कि ब्रिटिश हुकूमत अपने काल पर्यंत कलंक से बच गई, आपकी हत्या, आपके देश, आपके राज्य, आपके लोगों ने की है! यदि इतिहास आपका निष्पक्ष मूल्यांकन कर सका तो वह आपको ईशा और बुद्ध की कोटि में रखेगा।’
वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने गांधी जी की हत्या पर कहा था कि ब्रिटिश हुकूमत अपने काल पर्यंत कलंक से बच गई, आपकी हत्या, आपके देश, आपके राज्य, आपके लोगों ने की है! यदि इतिहास आपका निष्पक्ष मूल्यांकन कर सका तो वह आपको ईशा और बुद्ध की कोटि में रखेगा।#महात्मा_गांधी_अमर_रहें pic.twitter.com/g2mXie93im
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 30, 2024

Facebook



