PM Modi in NCC Cadets : NCC कैडेट्स के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, संबोधन के दौरान किया इन बातों का जिक्र..
PM Modi in NCC Cadets : नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को NCC कैडेट्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
PM Modi's Visit Not Canceled
PM Modi in NCC Cadets : नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को NCC कैडेट्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल का गणतंत्र दिवस परेड दो कारणों से खास है। पहला- यह 75वां गणतंत्र दिवस होगा और दूसरा- यह देश की नारी शक्ति को समर्पित है। बता दें कि परेड के लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 2274 कैडेट एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस कैंप 2024 में भाग ले रहे हैं। इनमें 907 लड़कियां है।
PM Modi in NCC Cadets : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है।…आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है।…आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी… https://t.co/JG7yCVTGk4 pic.twitter.com/mfOjQgDPUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है आज बेटियों के साहस , जज्बे और उनकी उपलब्धियों के गुणगान करने का दिन है। बेटियों में समाज और देश को बेहतर बनाने की क्षमता होती है। इतिहास के अलग-अलग दौर में भारत की बेटियों ने अपने फौलदी इरादों और समर्पण की भावना से कई बड़े परिवर्तनों की नींव रखी है।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है आज बेटियों के साहस , जज्बे और उनकी उपलब्धियों के गुणगान करने का दिन है। बेटियों में समाज और देश को बेहतर बनाने की क्षमता होती है। इतिहास के अलग-अलग दौर में भारत की बेटियों ने अपने फौलदी इरादों और समर्पण की… pic.twitter.com/0YZ1QAwo1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल देश ने एक बड़ा निर्णय लिया है ये निर्णय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का है। आज की युवा पीढ़ी के लिए कर्पूरी ठाकुर जी के बारे में जानना, उनके जीवन से सीखना बहुत जरूरी है।…” जननायक कर्पूरी ठाकुर हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते रहे। उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। आज भी उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जननायक कर्पूरी ठाकुर हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते रहे। उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। आज भी उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है।” https://t.co/WZqcIcd2cS pic.twitter.com/tMs5hqdpVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा संकल्प है कि अमृत पीढ़ी का हर सपना पूरा हो, आपके सामने अवसरों की भरमार हो, अमृत पीढ़ी के रास्ते हर बाधा दूर हो। अमृतकाल की इस यात्रा में आप मेरी एक बात हमेशा याद रखिएगा कि जो करना है वो देश के लिए करना है।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा संकल्प है कि अमृत पीढ़ी का हर सपना पूरा हो, आपके सामने अवसरों की भरमार हो, अमृत पीढ़ी के रास्ते हर बाधा दूर हो। अमृतकाल की इस यात्रा में आप मेरी एक बात हमेशा याद रखिएगा कि जो करना है वो देश के लिए करना है।” pic.twitter.com/B8yUuvnwhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
गणतंत्र दिवस पर इन राज्यों की झांकियां होगी शामिल
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और 9 मंत्रालयों और विभागों की 25 झांकियां शामिल होंगी। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का नाम है।

Facebook



