प्रधानमंत्री मोदी ने एमजीआर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने एमजीआर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर के नाम से लोकप्रिय) को शुक्रवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि गरीबों को सशक्त बनाने तथा बेहतर समाज के निर्माण के उनके प्रयासों से उनकी सरकार को प्रेरणा मिलती है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम गरीबों को सशक्त बनाने और बेहतर समाज के निर्माण के उनके प्रयासों से बहुत प्रेरित हैं।’’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें विभिन्न मौकों पर एमजीआर के बारे में दिए गए उनके भाषणों के अंश संकलित किए गए हैं।
बेहद सफल अभिनेता रामचंद्रन द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्य थे लेकिन एम करुणानिधि के साथ मतभेदों के बाद उन्होंने अन्नाद्रमुक की स्थापना की।
एमजीआर तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। उनका 1987 में निधन हुआ और वह अपने जीवन के अंतिम समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहे।
भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि रंजन
रंजन

Facebook



