PM Modi in Bengaluru: बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर देंगे बधाई

PM Modi in Bengaluru: बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर देंगे बधाई

PM Modi in Bengaluru: बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर देंगे बधाई
Modified Date: August 26, 2023 / 07:00 am IST
Published Date: August 26, 2023 6:36 am IST

बेंगलुरु। PM Modi in Bengaluru पीएम मोदी बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद अब बेंगलुरु पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी यहां इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें चंद्रयान 3 की सफलता के लिए बधाई देंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी वैज्ञानिकों के साथ एक घंटे रहेंगे।

Read More: MP News : शनिवार को BJP के ये 3 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, बुंदेलखंड से राहुल लोधी के नाम पर लगी मुहर 

PM Modi in Bengaluru आपको बता दें कि सफल लैंडिंग के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री ने इसरो की टीम को संबोधित किया और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उल्लास से भरे राष्ट्र से कहा, “यह क्षण अविस्मरणीय, अभूतपूर्व है. यह ‘विकसित भारत’ के आह्वान का क्षण है, यह भारत के लिए विजय के आह्वान का क्षण है, यह कठिनाइयों के सागर को पार करने और जीत के ‘चंद्रपथ’ पर चलने का क्षण है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।