प्रधानमंत्री मोदी को मिला मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी को मिला मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी को मिला मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
Modified Date: November 9, 2023 / 11:14 pm IST
Published Date: November 9, 2023 11:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) मालदीव ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है, लेकिन भारत ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुइज्जू को मुख्य रूप से चीन के समर्थन वाले नेता के रूप में देखा जाता है जो 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री (मोदी) के लिए आमंत्रण मिला है। एक बारगी जब यह तय हो जाएगा कि हमारा प्रतिनिधित्व कौन और किस क्षमता से करेगा तो मैं आपको बता दूंगा।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ”अभी के लिए मेरे पास साझा करने के वास्ते (इस बाबत) कोई जानकारी नहीं है।”

भाषा अभिषेक सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में