प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात, संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात, संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से बात की और भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा किंग चार्ल्स तृतीय के बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ बात करना खुशी की बात रही। भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। राष्ट्रमंडल, जलवायु कार्रवाई और स्थिरता सहित आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके बेहतर स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश
नरेश

Facebook



