मोदी ने की नेतन्याहू से बात, भारत-इजराइल रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जताई सहमति

मोदी ने की नेतन्याहू से बात, भारत-इजराइल रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जताई सहमति

मोदी ने की नेतन्याहू से बात, भारत-इजराइल रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जताई सहमति
Modified Date: January 11, 2023 / 07:32 pm IST
Published Date: January 11, 2023 7:32 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को इजराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने रिकार्ड छठी बार इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नेतन्याहू को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

पीएमओ के अनुसार दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में तेज प्रगति पर संतोष भी व्यक्त किया।

 ⁠

मोदी ने बाद में एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू से बात करना सुखद रहा। चुनावों में प्रभावी जीत हासिल करने और रिकॉर्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने पर मैंने उन्हें बधाई दी। मुझे खुशी है कि भारत-इजराइल रणनीति साझेदारी को साथ मिलकर आगे ले जाने का हमारे पास एक और मौका है।’’

नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और उसके धुर-दक्षिणपंथी सहयोगियों ने पिछले साल यहूदी राष्ट्र में आम चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में