प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से की बात, द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से की बात, द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से की बात, द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की
Modified Date: August 28, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: August 28, 2023 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही जोहानिसबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित आपसी सरोकार के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक, टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और प्रधानमंत्री को बताया कि इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।

रूस के इस निर्णय का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया।

 ⁠

पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

भाषा ब्रजेन्द्र अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में