प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से बात की
प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से बात की
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रधानमंत्री ने मिर्जियोयेव के साथ अपनी फोन वार्ता को ‘‘सार्थक’’ बताया।
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमने अपने द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा भारत-उज्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की।’’
भाषा
अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



