स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी दे सकते हैं कई सौगातें, जानिए किसे क्या मिल सकता है | PM Modi Speech :

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी दे सकते हैं कई सौगातें, जानिए किसे क्या मिल सकता है

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी दे सकते हैं कई सौगातें, जानिए किसे क्या मिल सकता है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : August 14, 2018/10:51 am IST

रायपुर। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने भाषण में कई सौगात दे सकते है।  माना जा रहा है कि वह 32 करोड़ जन धन खाताधारकों के लिए लाभ की घोषणा कर सकते हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाताधारकों को 10,000 रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकती है।

कहा जा रहा है कि इसके अलावा, अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले मासिक पेंशन को 10,000 रुपए किए जाने की भी घोषणा पीएम मोदी कर सकते हैं। अभी इस योजना के तहत 5,000 रुपए मिलते हैं। वहीं रूपे कार्ड धारकों को मिलने वाला फ्री एक्‍सीडेंट कवर भी 1 लाख रुपए किया जा सकता है। साथ ही, सरकार आकर्षक सूक्षम बीमा योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, 15 अगस्त के कार्यक्रम यथावत, सांस्कृतिक आयोजन नहीं

बता दें कि मोदी सरकार ने 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाना और रुपे कार्ड को प्रचलित करना था। इस योजना के तहत पिछले 4 सालों में 32.25 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इन खातों में 80,674.82 करोड़ जमा हैं।

वेब डेस्क, IBC24