PM Modi Speech in Telangana: तेलंगाना में PM मोदी ने भरी हुंकार, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है…
PM Modi Speech in Telangana: तेलंगाना में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है...
PM Modi Speech in Telangana
PM Modi Speech in Telangana: तेलंगाना। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसलिए छूट दी गई है। वोट बैंक न नाराज़ हो जाए इसी डर से न तो कांग्रेस और न BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती है लेकिन अब भाजपा ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।
भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को नरमी। 4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा। 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे। 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे।
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि तेलंगाना में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है, एक R तेलंगाना का और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं। यहां हैदराबाद में तो आपको RRR टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है, यहां एक R रजाकार का भी है।
PM Modi Speech in Telangana: इसके अलावा पीएम ने कहा कि 4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा। 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे। 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसलिए छूट दी गई है। वोट बैंक न नाराज़ हो जाए इसी डर से न तो कांग्रेस और न BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती है लेकिन अब भाजपा ने हैदराबाद को… pic.twitter.com/YwxlqyDCia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को… pic.twitter.com/WR7aAphhs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा। 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के… pic.twitter.com/lCWeyUo2pG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024

Facebook



