PM Modi taunted the previous UPA government

‘कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर दिखाए सिर्फ कागजात’, इस कहानी के माध्यम से PM का विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब

PM Modi taunted the previous UPA government : प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहानी के जरिए यूपीए के शासन की पोल खोली।

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 05:47 PM IST, Published Date : February 8, 2023/5:47 pm IST

PM Modi taunted the previous UPA government : नई दिल्ली। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का भाषण शुरू हो गया है। मोदी ने सबसे पहले सदन में बैठे गणमान्य सांसदों को प्रणाम किया। जैसे की ज्ञात हो ​कि 7 फरवरी को सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी को आड़े हाथों लेते हुए मोदी पर सवालों की बौछार कर की थी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्पीच में राहुल के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं, जो मंगलवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछे थे। राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल किया था।

read more : रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने ये क्या कह दिया, जमकर हो रहा है वायरल… 

कहानी के द्वारा कांग्रेस पर कसा तंज

PM Modi taunted the previous UPA government : मोदी ने कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार करने गए और वह गाडी में अपनी बंदूल निकालकर टहलने लगे और विश्राम करने लगे। बता दूं कि वह बाघ का शिकार करने गए । जैसे ही बाघ दिखा तो उन्होंने बंदूर उठाई और कहा कि अब क्या करूं। तो उन्होंने कहा कि मेरे पास बंदूल का लायसेंस है वैसे ही कांग्रेस सरकार ने युवाओं को नौकरी के नाम पर सिर्फ कागजात दिखाए।

read more : ‘TTP’ के 12 आतंकवादी ढ़ेर, मस्जिद में हमले के बाद से इस प्रांत में शुरू हुई जवाबी कार्रवाई

 

 

मोदी का कांग्रेस पर सीधा प्रहार

PM Modi taunted the previous UPA government : मोदी ने आगें कहा कि आज जब देश की तरक्की की बात हो रही है तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। अवसर यूपीए के पास भी था लेकिन कांग्रेस सरकार ने तरक्की पर ध्यान नहीं दिया। जब दुनिया में 4जी था तब कांग्रेस सरकार 2जी में फंसे रहे। 2010 में कॉमन वेल्थ गेम्स हुए। भारत का आगें लाने का एक अच्छा अवसर था लेकिन तब भी कांग्रेस फंस गए और 2जी जैसे मामलों में नाम आ गया।

read more : अगर नहीं लगता पढ़ाई में ध्यान तो आज ही करें ये काम, इन रुटीन को फॉलो कर लाएं अच्छे मार्कस 

 

मोदी ने सुनाई दुष्यंत कुमार की पंक्ति

सदन में मोदी ने दुष्यंत कुमार की पंक्ति सुनाकर कांग्रेस पर हमला बोला।

कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers