‘TTP’ के 12 आतंकवादी ढ़ेर, मस्जिद में हमले के बाद से इस प्रांत में शुरू हुई जवाबी कार्रवाई

‘TTP’ के 12 आतंकवादी ढ़ेर, मस्जिद में हमले के बाद से इस प्रांत में शुरू हुई जवाबी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 8, 2023 / 04:14 PM IST,
    Updated On - February 8, 2023 / 05:10 PM IST

12 TTP militants killed in Pakistan

12 TTP militants killed in Pakistan

पेशावर, 8 फरवरी । पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बुधवार को देश के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरकार ने आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के बाद “गैरकानूनी समूहों” के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के वाहन को निशाना बनाया गया।

12 TTP militants killed in Pakistan

read more: पीएम मोदी का लोकसभा में भाषण शुरू, यहां देखें लाइव

टीटीपी के अजहरुद्दीन समूह के आतंकवादियों को सीटीडी द्वारा तब रोका गया जब वे निकटवर्ती टैंक जिले की ओर भाग रहे थे और बाद में हुई गोलीबारी में, उनमें से 12 को मार गिराया गया।

उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अफगान मुद्रा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि टीटीपी जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के सरकार के हालिया फैसले के बीच, यह कार्रवाई पूर्व खुफिया जानकारी के आधार पर की गई ।

read more: दक्षिण कोरिया में सांसदों ने मंत्री के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया

पेशावर मस्जिद में 30 जनवरी को हुए हमले में तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने दोपहर की नमाज के दौरान विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था। इसमें 101 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए थे।