PM Narendra Modi on two-day Gujarat tour, will be involved in these events

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, ’अटल ब्रिज’ के साथ-साथ इन आयोजनों में होंगे शामिल, देखिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

Gujarat Modi visit: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी,’ अटल ब्रिज’ के साथ-साथ इन आयोजनों में होंगे शामिल, देखिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : August 27, 2022/9:32 am IST

अहमदाबाद। Gujarat Modi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के साबरमती तट पर ‘खादी उत्सव’ को संबोधित कर अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे। खादी उत्सव भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खादी के महत्व को दर्शाने के लिए केंद्र के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा एक अनूठा आयोजन है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्सव शनिवार शाम साबरमती तट पर आयोजित किया जाएगा, जहां धानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन करेंगे।उद्घाटन से पहले उन्होंने पुल की तस्वीर साझा की है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, कि “अटल ब्रिज शानदार नहीं दिखता।“

पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बने पुल का उद्घाटन आज, पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर कहीं ये बातें

विभिन्न जिलों की महिलाएं एक ही समय में चलाएंगी चरखा

Gujarat Modi visit: विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के विभिन्न जिलों की 7,500 महिला खादी कारीगर एक ही समय पर चरखा चलाएंगी। वहीं प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए ‘यरवदा चरखा’ के साथ विभिन्न चरखे प्रदर्शित किए जाएंगे, जो आज की प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आधारित हैं। इस दौरान पांडुरु खादी के उत्पादन का ‘लाइव’ प्रदर्शन भी होगा।  इस कार्यक्रम में 1920 के बाद से इस्तेमाल किए गए 22 चरखों को प्रदर्शित करके ‘चरखों’ की विकास यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के एक नए कार्यालय भवन और साबरमती नदी पर एक फुट-ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे।

जल संसाधन मंत्री का बयान, कांग्रेस में गुटबाजी की वजह से गुलाम नबी ने छोड़ी पार्टी, डैम की गुणवत्ता पर कही ये बातें

भुज में ‘स्मृति वन’ का होगा उद्घाटन

Gujarat Modi visit: रविवार को प्रधानमंत्री भुज में ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन करेंगे, जो गुजरात में 2001 के भूकंप के बाद लोगों द्वारा कठिन परिस्थितियों से उबरने के लिए दिखाई गई भावना को दर्शाता है। इसके अलावा वह भुज में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

और भी है बड़ी खबरें…