RSS Centenary Celebration: कल RSS मनाएगी अपना शताब्दी वर्ष.. PM मोदी करेंगे इस भव्य समारोह में शिरकत, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का

प्रधानमंत्री मोदी ने हेडगेवार को याद करते हुए कहा, "परम पूजनीय हेडगेवार जी ने 1925 में विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। हेडगेवार के निधन के बाद, गुरुजी ने राष्ट्र सेवा के इस महान मिशन को आगे बढ़ाया।"

RSS Centenary Celebration: कल RSS मनाएगी अपना शताब्दी वर्ष.. PM मोदी करेंगे इस भव्य समारोह में शिरकत, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का

RSS Centenary Celebration || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 30, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: September 30, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरएसएस का शताब्दी समारोह कल
  • पीएम मोदी करेंगे सिक्का और टिकट जारी
  • मन की बात में की आरएसएस की सराहना

RSS Centenary Celebration: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 1 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र के प्रति योगदान को रेखांकित करते हुए एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

मन की बात में किया RSS का उल्लेख

इससे पहले रविवार को मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की “अभूतपूर्व और प्रेरणादायक” यात्रा की सराहना की, क्योंकि संगठन विजयादशमी के अवसर पर 100 वर्ष पूरे करेगा।

RSS Centenary Celebration: पीएम मोदी ने कहा, “यह विजयादशमी एक और वजह से भी बहुत खास है। इस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। एक सदी की यह यात्रा जितनी अद्भुत है, अभूतपूर्व है, उतनी ही प्रेरक भी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा , “100 वर्ष पूर्व, जब आरएसएस की स्थापना हुई थी, तब देश सदियों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। सदियों से चली आ रही इस गुलामी ने हमारे स्वाभिमान और आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुँचाई थी। दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता पहचान के संकट से जूझ रही थी। हमारे नागरिक हीन भावना का शिकार हो रहे थे।”

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने हेडगेवार को याद करते हुए कहा, “परम पूजनीय हेडगेवार जी ने 1925 में विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। हेडगेवार के निधन के बाद, गुरुजी ने राष्ट्र सेवा के इस महान मिशन को आगे बढ़ाया।” आरएसएस की शिक्षाओं की सराहना करते हुए उन्होंने देश में प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए संघ की प्रशंसा की। उन्होंने आरएसएस के “राष्ट्र प्रथम” दृष्टिकोण की सराहना की और शताब्दी समारोह की शुभकामनाएं दीं।

RSS Centenary Celebration: डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा 1925 में नागपुर, महाराष्ट्र में स्थापित, आरएसएस की स्थापना एक स्वयंसेवक-आधारित संगठन के रूप में की गई थी। इसका लक्ष्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था।

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown