प्रधानमंत्री मोदी उच्च पैदावार, जलवायु अनुकूल फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी उच्च पैदावार, जलवायु अनुकूल फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी उच्च पैदावार, जलवायु अनुकूल फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे
Modified Date: August 10, 2024 / 04:05 pm IST
Published Date: August 10, 2024 4:05 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की उच्च पैदावार वाली, जलवायु अनुकूल और जैव पोषित 109 किस्में जारी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। बयान में कहा गया है कि जारी की जाने वाली 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि खेत की फसलों में ज्वार-बाजरा जैसे मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास समेत अन्य के बीज जारी किए जाएंगे।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी।

इसके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों के साथ जोड़कर फसलों की जैव-पोषित किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे। उच्च उपज वाली 109 किस्मों को जारी करने का यह कदम इसी दिशा में एक और कदम है।’’

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में