सोमवार को किसानों के खाते में आएगी ‘किसान सम्मान निधि’ की राशि, पीएम मोदी 9.75 करोड़ अन्नदाताओं को ट्रांसफर करेंगे पैसे
पीएम मोदी 9.75 करोड़ अन्नदाताओं को ट्रांसफर करेंगे पैसे! PM Modi to release next instalment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi on 9th Aug
PM Kisan12
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त 2021 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे। इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।
पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/-रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपए की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
ऐसे चेक करें पीएम सम्मान निधि का स्टेटस
1. अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउजर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉग-ऑन कीजिए।
2. यहां दाहिनी ओर आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन दिखेगा।
3. इस सेक्शन में आपको ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपके सामने आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन आएगा।
5. जिस ऑप्शन को आपने चुना है, वह नंबर डालिए।
6. अब ‘Get Data’ पर क्लिक कीजिए।
7. इसके बाद आपको इस संबंध में पूरा विवरण मिल जाएगा कि कौन-सा इंस्टॉलमेंट कब आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ। साथ ही किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुआ।
8. यहां आपको यूटीआर भी मिल जाएगा, इस नंबर को नोट कर आप बैंक से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Facebook



