पीएम मोदी ने बताया देश में कब शुरू हो सकती है 6जी सर्विस, काम में जुटी टास्क फोर्स

ट्राई के सिल्वर जुबली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस दशक के अंत तक देश में 6जी सर्विस शुरू हो सकती है। सरकार की ओर से

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
Published Date: May 17, 2022 6:22 pm IST

नई दिल्ली। ट्राई के सिल्वर जुबली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस दशक के अंत तक देश में 6जी सर्विस शुरू हो सकती है। सरकार की ओर से इसके लिए कोशिशें शुरू कर दी गई है। देश में आने वाले कुछ महीनों में 5जी सेवा की शुरुआत करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण को गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में संपर्क यानी कनेक्टिविटी देश के विकास की गति को निर्धारित करेगी।

यह भी पढ़े : ‘तारक मेहता’ के बाद फूटी ‘कुंडली भाग्य’ की किस्मत, मनित जोहरा के बाद इस स्टार ने कहा शो को अलविदा… 

देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी कनेक्टिविटी

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘21वीं सदी के भारत में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। इसलिए हर स्तर पर कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाना ही होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी देश के शासन में, जीवन की सुगमता में और व्यापार की सुगमता में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है तथा इससे खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, अवसंरचना और हर क्षेत्र में प्रगति को बल मिलेगा। एक अनुमान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘आने वाले डेढ़ दशकों में 5जी से भारत की अर्थव्यवस्था में 450 बिलियन डॉलर का योगदान होने वाला है। इससे प्रगति और रोजगार निर्माण की गति बढ़ेगी।’

यह भी पढ़े : NEET UG Application Date: नीट-यूजी में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, देखें नई डेट 

6जी सेवा के लिए टास्क फोर्स ने शुरू किया काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल्द से जल्द 5जी बाजार में आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इस दशक के अंत तक 6जी सेवा आरंभ हो पाए, इसके लिए एक टास्क फोर्स ने काम करना शुरू कर दिया है।’ मोदी ने 2जी को हताशा और निराशा का पर्याय बताते हुए पुरानी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह कालखंड भ्रष्ट्राचार और नीतिगत पंगुता के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद 3जी, 4जी, 5जी और 6जी की तरफ तेजी से हमने कदम बढ़ाए हैं। ये बदलाव बहुत आसानी और पारदर्शिता से हुए और इसमें ट्राई ने बहुत भूमिका निभाई।’

यह भी पढ़े : Gyanvapi Mosque hearing: कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, वाराणसी कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, 2 दिन में सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया 5जी टेस्ट बेड

प्रधानमंत्री ने ट्राई के सिल्वर जुबली समारोह के अवसर एक डाक टिकट जारी किया है। उन्होंने आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित 5जी टेस्ट बेड की भी शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस परियोजना से जुड़े शोधार्थियों और संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि, ‘मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्ट बेड राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है। ये दूरसंचार क्षेत्र में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।’ मोदी ने कहा कि 5जी के रूप में जो देश का अपना 5जी मानदंड बनाया गया है, वह देश के लिए बहुत गर्व की बात है और यह देश के गांवों में 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.