दिल्ली हवाई अड्डा पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए गुलाबी बैरक का अनावरण किया
दिल्ली हवाई अड्डा पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए गुलाबी बैरक का अनावरण किया
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षित और बेहतर स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने अत्याधुनिक गुलाबी बैरक का उद्घाटन किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से महिलाकर्मियों के लिए तैयार इस बैरक को ‘अक्षी द पिंक एबोड’ का नाम दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली हवाई अड्डे पर चौबीसों घंटे तैनात रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों के आराम व निजता को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।
बैरक का उद्घाटन विशेष पुलिस आयुक्त (सार्वजनिक परिवहन और सुरक्षा) रॉबिन हिबू ने किया।
हिबू ने कहा, ‘‘अक्षी कर्मचारी कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल मनोबल बढ़ाने और कार्यस्थल की गरिमा में सुधार करने में बहुत मददगार साबित होती है।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



