प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया
Modified Date: October 19, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: October 19, 2025 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद खरीदकर और 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाकर त्योहार मनाने का आग्रह किया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आइए इस त्योहारी मौसम को 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाकर मनाएं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, हम भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें – गर्व से कहो यह स्वदेशी है।’’

 ⁠

उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह भी किया कि वे त्योहारों के मौसम में अपनी खरीदारी सोशल मीडिया पर साझा करें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपने जो भी खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

भाषा

अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में