PM Modi US Visit : PM मोदी का व्हाइट हाउस में राजकीय स्वागत, बोले- मेरा यह स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
PM Modi US Visit : PM मोदी का व्हाइट हाउस में राजकीय स्वागत, PM Modi US Visit: PM Modi's state reception at the White House
PM Modi US Visit
वाशिंगटनः PM नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। यहां उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया गया। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने रिसीव किया। इसके बाद बाइडेन ने स्वागत भाषण दिया। वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
इसके जवाब में PM मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडेन के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। राष्ट्रपति बाइडेन, दोस्ती के लिए धन्यवाद। आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। तीन दशक पहले साधारण नागरिक के तौर पर US आया, वाइट हाउस को तब सिर्फ बाहर से देखा था।
Read More : व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया स्वागत, बोले- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गए हैं। राष्ट्रपति बिडेन और मैं कुछ देर में भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत हमेशा की तरह सकारात्मक और उपयोगी रहेगी। हम दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं, हम दोनों ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं।

Facebook



