Prime Minister gave this unique green diamond to Joe Biden's wife
Prime Minister gave this unique green diamond to Joe Biden’s wife : नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिका दौरे पर है। जहां उन्हें कल रेड कार्पेट बिछाकर और 21 तोपों की सलामी देकर उनका स्वागत किया गया। इसी बीच योग दिवस के मौके पर मोदी ने संबोधन भी किया था एंव कहा था कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति से जुड़ा एक अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइ़डेन से मुलाकात की और उनके साथ गिफ्ट एक्सचेंज किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को एक 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया तो वहीं प्रेसिडेंट जो बाइडने को विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया।
read more : 24 जून को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरकर सरकार पर साधेगी निशाना
Prime Minister gave this unique green diamond to Joe Biden’s wife : पीएम मोदी ने भारत की तरफ से जिन उपहारों को राष्ट्रपति जो बाइडेन को भेंट किया है उनसे भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है। उनको दिए गए उपहारों विविधताओं के देश भारत के अलग अलग राज्यों का संगम बनाया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत का हीरा। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के शानदार पेपरमेशी बॉक्स में रखे इस खूबसूरत इको फ्रेंडली हरे हीरे को अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को तोहफे में दिया।
read more : अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, आधे रास्ते से वापस रायपुर लौटा विमान
यह हीरा इको फ्रेंडली है क्योंकि इसको बनाने में सोलर और विंड एनर्जी जैसे संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। ग्रीन डायमंड को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके सटीकता और देखभाल के साथ गढ़ा गया है। यह प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन निकालता है और जेमोलॉजिकल लैब, आईजीआई (इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट) से सर्टिफाइड है। भारत देश की लैब में बने हीरे (LGD) की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रहा है और इसके लिए सरकार ने पिछले आम बजट में कुछ कदमों का ऐलान भी किया था।