Amit Shah’s visit to Balaghat canceled बालाघाट। अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द कर दिया गया है, खराब मौसम के चलते दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह का विमान आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है। कहा जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्ट लैंड नहीं कर पाया, जिसके कारण उन्हे वापस रायपुर लौटना पड़ा है।
बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई से आमसभा को संबोधित करने के बाद बालाघाट के लिए रवाना हुए थे।
read more: पुरुष बनेंगी पूर्व CM की बेटी, इस वजह से सेक्स चेंज कराने का लिया फैसला
read more: 24 जून को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरकर सरकार पर साधेगी निशाना