PM Modi Visit Mauritius: आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
PM Modi Visit Mauritius: आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर |
PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle
- PM मोदी की आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा।
- कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
- मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।
- भारतीय नौसेना के जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी भाग लेगी।
नई दिल्ली। PM Modi Visit Mauritius: मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक ‘‘नया और उज्ज्वल’’ अध्याय जोड़ेगी। मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे।
मोदी ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा, ‘‘हिंद महासागर में मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और अपनी विविधता पर गर्व हमारी ताकत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ एवं ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत है। उन्होंने कहा, हमने जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से पिछले 10 सालों में बड़ी छलांग लगायी है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।

Facebook



