PM Modi Gujarat Visit: आज से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक
PM Modi Gujarat Visit: आज से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक
NITI Aayog Meeting/ Image Credit: ANI X Handle
- पीएम मोदी का गुजरात दौरा
- करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक
नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit देश के पीएम मोदी आज शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे। वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी जाएंगे। पीएम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
PM Modi Gujarat Visit आपको बता दें कि पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने इससे पहले 24 फरवरी एक ही दिन में भोपाल और असम का दौरा किया था। पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया था।
इस समिट के दौरान परिवहन, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, पर्यटन और एमएसएमई के साथ-साथ इंटरनेशनल सेशन भी अटेंड किए थे। ठीक इसके एक दिन पहले उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया था।

Facebook



