PM Modi Visit at Assam: आज असम को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
आज असम को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण! PM Modi Visit at Assam
असम: PM Modi Visit at Assam पीएम मोदी शनिवार की शाम से दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हुए है। इस दौरान पीएम मोदी आज असम में 11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट इनॉगरेशन करेंगे। इस दौरान वो वेटरनरी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार की शाम ही वो दिल्ली लौट जाएंगे।
PM Modi Visit at Assam प्रधानमंत्री का शाम साढ़े सात बजे गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है और वहां से वह कोइनाधोरा राजकीय अतिथि गृह जाएंगे।
सीएम हिंमत विस्वा बिस्वा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो फरवरी को दो दिवसीय असम यात्रा पर असम पहुंचे अपनी असम यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री राज्य में लगभग 11,000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम आने और यहां के लोगों के साथ एक दिन बिताने के हमारे निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है।

Facebook



