Rojgar Mela 2023 : युवाओं को PM मोदी का दिवाली तोहफा..! देशभर में आज 37 जगह लगेगा रोजगार मेला, 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र..
PM Modi will hand over appointment letters to 51 thousand youth: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
Vocal For Local Vidoe Viral
PM Modi will hand over appointment letters to 51 thousand youth : नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के हजारों युवाओं को रोजगार मेले के तहत सरकारी नौकरी की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा उम्मीदवारों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
PM Modi will hand over appointment letters to 51 thousand youth : रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे।
PM Modi will hand over appointment letters to 51 thousand youth : बता दें कि साल 2022 में जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों यानि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी, जिसके बाद भर्ती करने का फैसला लिया गया था।

Facebook



