कल कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म का करेंगे उद्घाटन

कल कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सबसे लंबे प्लेटफार्म का करेंगे उद्घाटन ! PM Modi will inaugurate projects worth 16 thousand crores

  •  
  • Publish Date - March 11, 2023 / 05:49 AM IST,
    Updated On - March 11, 2023 / 07:35 AM IST

BJP MPs will complain about Chhattisgarh government

नई दिल्ली। PM Modi will inaugurate projects worth 16 thousand crores पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कर्नाटकवासियों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी वहां करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Read More: ACB ने बिछाया जाल….! रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर, मामला दर्ज

PM Modi will inaugurate projects worth 16 thousand crores दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मांड्या पहुंचेंगे। जहां सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब सवा तीन बजे वह हुबली-धारवाड़ में आईआईटी धारवाड़ देश को समर्पित करेंगे। 2019 में उन्होंने इसकी आधारशिला रखी थी।

Read More: बड़ी साजिश का पर्दाफाश… ! तिहाड़ जेल में कैदी के पास से मिले 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स और मोबाइल

पौने चार घंटे में तय होगी बेंगलुरु-मैसूर की दूरी

पीएम मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाया गया है। अब बेंगलुरु से मैसूर जाने में महज 3 घंटे से 75 मिनट लगेगा। प्रधानमंत्री मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे।

Read More: Mahalakshmi Raj Yoga: नवरात्री से पहले बनने वाला है ‘महालक्ष्मी राजयोग’, इन पांच राशि वालों का होगा भाग्योदय

92 किलोमीटर में फैले इस परियोजना को लगभग 4,130 रुपये की लागत से बनाया जाएगा। परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब ये दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक