PM Modi will participate in 'India's Teched: Chips for Developed India' program

India’s Teched: Chips for Viksit Bharat : पीएम मोदी ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्य्रकम में होंगे शामिल, सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

India's Teched: Chips for Viksit Bharat : पीएम मोदी आज 10:30 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फार विकसित भारत' कार्यक्रम में

Edited By :   Modified Date:  March 13, 2024 / 06:56 AM IST, Published Date : March 13, 2024/6:56 am IST

नई दिल्ली : India’s Teched: Chips for Viksit Bharat : लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी लगातार जनता को बड़ी सौगाते दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी पीएम मोदी कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी आज 10:30 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फार विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र, और साणंद, असम के मोरीगांव में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम सुदृढ़ होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें : बुधादित्य राजयोग से चमकेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, सूर्य-बुध की युति से जीवन में आएगा बड़ा बदलाव 

हजारों की तादाद में छात्र होंगे कार्य्रकम में शामिल

India’s Teched: Chips for Viksit Bharat : पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सेमीकंडक्टर्स का प्रमुख केंद्र बनने के भारत के प्रयासों में यह विशेष दिन होगा। कार्यक्रम में 60,000 से अधिक संस्थानों के छात्रों की भागीदारी होगी। पीएम ने युवाओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी वंचित वर्गों के उद्यमियों को ऋण सहायता के लिए आउटरीच कार्यक्रम में भी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : Booth Vijay Abhiyan : आज से शुरू होगा भाजपा का बूथ विजय अभियान, सीएम से लेकर पार्टी पदाधिकारी तक जाएंगे बूथ पर 

एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता को मंजूरी देंगे पीएम मोदी

India’s Teched: Chips for Viksit Bharat : वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल को भी लॉंच करेंगे और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता को मंजूरी देंगे। प्रधानमंत्री नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते ) के तहत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp