No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा पर भी होगी चर्चा

No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा पर भी होगी चर्चा!

No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा पर भी होगी चर्चा
Modified Date: August 10, 2023 / 07:55 am IST
Published Date: August 10, 2023 7:55 am IST

नई दिल्ली। No Confidence Motion लोकसभा में चर्चा जारी हैं। कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद आज पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे सरकार की तरफ से लोकसभा में विपक्षी दलों के गठबंधन के लाए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सबकी नजर इस पर है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी क्या बोलते हैं और किस तरह विपक्ष पर पलटवार करते हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: टिकट के कतार में नेताओं का परिवार.. कैसे बनेगी फिर से सरकार? देखिए IBC24 में सरकार

No Confidence Motion आपको बता दें कि आज आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है। दिन भर चर्चा के बाद शाम चार बजे पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे।

 ⁠

Read More: Betul News: 9 वर्षीय बच्ची को ड्राइवर ने मारी टक्कर, गुस्साएं ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार की कर दी जमकर पिटाई 

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन यानी बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सरकार की तरफ से हस्तक्षेप किया था। अमित शाह ने लोकसभा में आंकड़ों के साथ बताया कि किस तरह कांग्रेस और यूपीए सरकारों के दौर में भी नस्लीय हिंसा की आग में मणिपुर जला। तब कोई भी पीएम या गृहमंत्री तक मणिपुर नहीं गया था। शाह ने कहा कि संसद में मणिपुर में तब हुई हिंसा के बारे में न तत्कालीन पीएम बोले और न ही गृहमंत्री बोले थे। एक बार गृह राज्य मंत्री ने संसद में बयान दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।