PM Modi Live From BJP national convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- अगले 100 दिन नई ऊर्जा के साथ करना है काम
PM Modi Live From BJP national convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- अगले 100 दिन नई ऊर्जा के साथ करना है काम
pm modi live in delhi
PM Modi Live From BJP national convention: नईदिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के आज अंतिम दिन पीएम मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भाजपा को कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि यहां पहुंचे हुए सभी कार्यकर्ताओं में का स्वागत करता हूं।
पीए ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं। नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहा हूं।
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं… मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है…” “आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं…”

Facebook



