पीएम मोदी का काशी में संबोधन कहा- ‘काशी नगरी महिला सशक्तिकरण का प्रतीक’

पीएम मोदी का काशी में संबोधन कहा- 'काशी नगरी महिला सशक्तिकरण का प्रतीक'

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं। जहां अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी के बीच बीच 40 हजार वर्गमीटर का कॉरिडोर तोहफा देने के बाद पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने की काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना, 600 करोड़ के मंदिर कॉरिडोर की 

राष्ट्रीय आजीविका सम्मेलन में शामिल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पीएम मोदी के साथ संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। बेटियों के जन्म के बाद उनकी सुरक्षा पढ़ाई लिखाई समेत महिलाओं की सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए सरकार अलग-अलग योजनाएं चला रही है। इस दौरान पीएम प्रधानमंत्री ने कहा कि यही काशी है जिसने देश को झांसी की रानी दी, जिन्होंने गुलामी की बेड़ी में जकड़े देश को चेतना दी।

ये भी पढ़ें:आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया, शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए 

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तमाम माताओं बेटियों और बहनों को नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में सुनिश्चित करने वाला कार्यक्रम मेरी काशी में हो रहा है। ये काशी की नगरी अपने आप में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग नए भारत के निर्माण में भूमिका निभा रहे हैं।