Panna Viral Video : मेडल की जगह मिली गालियाँ! खेल महोत्सव में भाजपा नेताओं ने खिलाड़ियों के साथ की ऐसी हरकत, आप भी देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के पन्ना में सांसद खेल महोत्सव के दौरान भाजपा के दो नेताओं पर खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाया और दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 02:17 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सांसद खेल महोत्सव में भाजपा नेताओं और खिलाड़ियों के बीच विवाद, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के आरोप।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
  • खिलाड़ियों ने सीएम हेल्पलाइन में पक्षपात की शिकायत दर्ज कराई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Panna Viral Video पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में चल रहे सांसद खेल महोत्सव से एक बड़ा मामला सामने आया है। सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने आए खिलाड़ियों के साथ भाजपा के दो नेताओं द्वारा धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किए जाने के आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले में खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध जताया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों में भाजपा नेताओं के खिलाफ नाराजगी

Panna Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों के साथ भाजपा के दो नेताओं द्वारा धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किए जाने का आरोप लगा। घटना के बाद बाहर से आए खिलाड़ियों में भारी नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और अब पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की शिकायत

Panna Viral Video फिलहाल आयोजन समिति की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद सांसद खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं और अनुशासन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, खिलाड़ियों ने सीएम हेल्पलाइन में खेल महोत्सव में पक्षपात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है

इन्हें भी पढ़ें

 

 

घटना कहाँ हुई?

यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के दौरान हुई।

कौन शामिल था और विवाद क्यों हुआ?

भाजपा के दो नेताओं पर खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगा। खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया।

क्या आयोजन समिति ने कोई बयान दिया?

अभी तक आयोजन समिति की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।