PM Modi Haryana Tour: पीएम मोदी का हरियाणा दौरा आज, 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Haryana Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी हरियाणा के हिसार जाएंगे

PM Modi Haryana Tour: पीएम मोदी का हरियाणा दौरा आज, 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle

Modified Date: April 14, 2025 / 08:05 am IST
Published Date: April 14, 2025 8:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा दौरे पर रहेंगे।
  • पीएम मोदी हरियाणा के हिसार जाएंगे।
  • पीएम मोदी हरियाणा में यमुनानगर में 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

नई दिल्ली: PM Modi Haryana Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी हरियाणा के हिसार जाएंगे और महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे और नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी हरियाणा में यमुनानगर में 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे

यह भी पढ़ें: Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: एमपी को नई ट्रेन की सौगात, डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

सीएम सैनी ने दी पीएम के दौरे की जानकारी

PM Modi Haryana Tour:  पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एयरपोर्ट टर्मिनल के दूसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। इसी दौरान यहां से अयोध्या को जाने वाली पहली फ्लाइट को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 ⁠

सीएम सैनी ने आगे बताया कि, एयरपोर्ट न केवल हिसार बल्कि आस-पास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। सीएम सैनी ने कहा कि, पीएम मोदी का यह दौरा हरियाणा के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही थी ये बात

PM Modi Haryana Tour:  हरियाणा दौरे से पहले पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘अंबेडकर जयंती पर कल (सोमवार) का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है।’


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.