Home » Madhya Pradesh » Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: New train gift to MP
Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: एमपी को नई ट्रेन की सौगात, डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ...Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: New train gift to MP, Dr. Ambedkar Nagar
Publish Date - April 14, 2025 / 07:42 AM IST,
Updated On - April 14, 2025 / 07:44 AM IST
Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर एमपी को नई ट्रेन की सौगात,
डॉ. आम्बेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का शुभारंभ,
सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
भोपाल: Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेशवासियों को एक नई और बहुप्रतीक्षित सौगात मिली है। अब प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली के बीच आवाजाही और भी सुगम होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस नई ट्रेन सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई एक्सप्रेस ट्रेन मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से होकर दिल्ली तक सफर तय करेगी, जिससे प्रदेश के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: नई दिल्ली से यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन रात्रि 11:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर (महू) पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
प्रदेश की राजधानी दिल्ली से होगी और भी बेहतर जुड़ाव
Dr. Ambedkar Nagar-New Delhi Express: इस नई ट्रेन सेवा से न केवल यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिलेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी गति मिलेगी। खासतौर पर इंदौर और मालवा क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली तक सीधी और त्वरित कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “डॉ. अंबेडकर के नाम से चलने वाली यह ट्रेन सामाजिक समरसता और प्रगति का प्रतीक बनेगी। यह सेवा मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच सेतु का कार्य करेगी।”
यह ट्रेन किन स्टेशनों के बीच चलेगी और इसकी समय-सारणी क्या है?
यह एक्सप्रेस ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से चलकर कोटा होते हुए नई दिल्ली जाएगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: रात 11:25 बजे डॉ. अंबेडकर नगर (महू) आगमन: अगले दिन दोपहर 12:50 बजे वापसी में प्रस्थान (महू से): दोपहर 3:30 बजे नई दिल्ली आगमन: अगली सुबह 4:25 बजे
यह ट्रेन रोज चलेगी या सप्ताह में कुछ दिन?
यह ट्रेन प्रतिदिन (डेली) चलेगी, जिससे यात्रियों को नियमित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेगा।
इस ट्रेन से किन क्षेत्रों को सबसे ज़्यादा लाभ होगा?
इस सेवा से इंदौर, महू, मालवा क्षेत्र, कोटा और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेन में कौन-कौन सी श्रेणियाँ (क्लासेस) उपलब्ध होंगी?
आमतौर पर इस तरह की एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, 3AC, 2AC और जनरल कोच होते हैं। हालाँकि, सटीक डिटेल्स के लिए रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर समय सारणी और कोच संरचना चेक की जा सकती है।
टिकट बुकिंग कैसे की जा सकती है?
टिकट की बुकिंग IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर की जा सकती है।