प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत: नितिन नवीन
प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत: नितिन नवीन
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दैनिक जीवन और कार्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बताए गए ‘मंत्र’ का पालन करने का रविवार को आग्रह किया।
नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम सुना।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मासिक रेडियो कार्यक्रम एक ‘गैर-राजनीतिक मंच’ है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री देश के सामने ‘आम लोगों की प्रेरक कहानियों और योगदान’ को प्रस्तुत करते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि यह समाज के हर वर्ग के लिए ‘प्रेरणा का स्रोत’ है, और इस बात का समर्थन किया कि ‘हर किसी को इसे सुनना चाहिए।’
बयान में यह भी कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन ने रविवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सिंधु समाज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी को सुना।
इसमें कहा गया है, ‘नवीन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से साझा किए गए विचारों, मंत्रों और प्रेरणा को केवल सुनना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें अपने जीवन और कार्यक्षेत्र में अपनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’
बयान के मुताबिक, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को याद दिलाता है कि ‘राष्ट्र की सेवा में समर्पण और ईमानदारी सबसे बड़े मार्गदर्शक सिद्धांत हैं।”
इसी बीच, भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि उसने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम को सुनने और उनके दृष्टिकोण से प्रेरणा लेने के लिए देशव्यापी ‘टिफिन मीटिंग’ का आयोजन किया।
मोर्चा ने एक बयान में कहा, ‘कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर सार्थक चर्चा की और स्वयं को सार्वजनिक सेवा और संगठनात्मक विस्तार के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया।’
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



